लोकसभा चुनाव निपटने के बाद सभी पार्टी आत्म मंथन में लगी हुई है । जिसके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में प्रदेश प्रतिनिधि वसीम कुरैशी को निलंबित कर दिया गया है | इसके साथ ही तीन दिन के अंदर अपना लिखित जवाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देने कहा गया है । बताया जाता है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि वसीम कुरैशी ने 23 मई को लोकसभा चुनाव मतगणना के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी किया था । इसकी शिकायत वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ ने कंग्रेस मुख्यालय में की थी | शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने उस पर कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया है ।
