मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किए 20 सवाल | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पलटवार |

0
9

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है । कांग्रेस और भाजपा के बीच एक-दूसरे पर तीखे सवाल करने लगे हैं  |  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 6 अप्रैल को प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं । प्रधानमंत्री मोदी बालोद में जनसभा करेंगे । इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को घेरते हुए उनसे 20 सवालों के जवाब मांगे हैं | राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी जी का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है । सबसे पहला सवाल उन्होंने विदेशों से आए कालेधन को लेकर किया | मोदी जी ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि हर खाते में 15 लाख रुपये आएंगे । दूसरा सवाल नोटबन्दी की वजह से आतंकवाद, नक्सलवादी की कमर टूट जाने और कालाधन आने की बात कही थी, लेकिन उसके उलटा नोटबन्दी से रोजगार ठप हो गए | व्यापार चौपट हो गया | इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा |


प्रधानमंत्री मोदी के बयान न खाऊंगा और न खाने दूंगा को लेकर किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चौकसे, नीरव मोदी सब लेकर भाग गए | अमित शाह के बेटे की कंपनी का मुनाफा 16000 गुना बढ़ गया | रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के खाते में पैसा कैसे आया | उन्होंने पूछा कि अनिल अम्बानी को 30 हजार करोड़ का फायदा पहुँचाने में आपको कितना फायदा हुआ | मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि आपके कार्यकाल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है | अपने कार्यकाल में आपने कितने लोगों को रोजगार दिया | भूपेश बघेल ने पूछा कि कृषि विकास दर में यूपीए सरकार में 19 फीसदी वृद्धि हुई जबकि आपके कार्यकाल में एमएसपी पर केवल 6 फीसदी की वृद्धि हुई | फसल बीमा योजना किसानों के लिए फायदेमंद थी या यह योजना बीमा कंपनियों के फायदे के लिए थी | उन्होंने अगला सवाल पूछते हुए कहा कि वनाधिकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट में वकील तक खड़ा नहीं किया | आपके कार्यकाल में आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए राशि मे कटौती कर दी गई | आदिवासियों के जंगल को कारोबारी मित्रों के लिए क्यों खोलना चाहते हैं | भूपेश ने कहा कि आकंड़े बताते है कि भारत दुनिया मे सबसे असुरक्षित देश बन गया है | बहुत हुआ नारी पर वार के नारे का क्या हुआ मोदी जी |

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं को क्यों बर्बाद कर रहे हैं | आपने कहा था कि मां गंगा ने बुलाया है, लेकिन 5 साल में गंगा की कितनी सफाई हुई | उज्ज्वला योजना के संबंध में पूछा कि लोग सिलेंडर क्यों नहीं भरा पा रहे | उन्होंने कहा जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स बन गया, कारोबारियों की कमर टूट गई | जीएसटी बनाकर लोगों को मुसीबत में क्यों डाला | देश भर में स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की , 98 हजार करोड़ का बजट भी दिया | देश में कितने स्मार्ट सिटी बन पाए |नक्सलवाद को लेकर भूपेश बघेल ने पूछा, जिसमें नक्सलवाद से निर्णायक लड़ाई लड़ने की बात बार-बार की | आपने कार्यकाल में नक्सली समस्या कितनी खत्म हुई | पीएम आवास योजना को लेकर पूछा कि जैसे काम किया लगा नई क्रांति शुरू हो रही है | छत्तीसगढ़ में गिनती के ही आवास बन सके हैं | कितने फीसदी गरीबों को आवास मिल पाया | उन्होंने पेट्रोलियम की कीमतों को लेकर पूछा कि आपके राज में तेल और गैस इतने महंगे कैसे हो गए | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह के दामाद को लेकर कि पूछा कि पुनीत गुप्ता यदि निर्दोष है, तो इसका प्रमाण देने से भाग क्यों रहे हैं | वहीं हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये को लेकर था, जिसमें पूछा कि कितने लोगों के खाते में 15 लाख आए | वहीं सबसे अंत में झीरम घाटी को लेकर कहा था कि 15 दिन में अपराधी पकड़े जाएंगे | हमने SIT बनाकर केस मांगा लेकिन केस वापस क्यों नहीं किया |


पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पलटवार


उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नसीहत दी है कि, पंद्रह साल वित्त प्रदेश का सम्हाला है,उन्हे नसीहत ना दी जाए । उन्होंने कहा कि मुझे वो ना सिखाएँ कि वित्त क्या है | प्रदेश को बदहाल कर दिया है | वित्तीय प्रबंधन जानते हैं नही , क़र्ज़े पर क़र्ज़ा ले रहे हैं | तीन प्रतिशत से उपर ज्यादा वित्तीय घाटा नही होना चाहिए | सत्तर दिन का हाल यह है छ प्रतिशत हो गया है | बतादें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि डॉ रमन सिंह पचास हजार करोड़ का क़र्ज़ा और खाली ख़ज़ाना छोड़ गए हैं ।