मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर किया पलटवार , 55 महीने की बात करने वाले जुमलेबाजों पर हमारे 55 दिन ही भारी |

0
8

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है |  उन्होंने एक ट्विट के जरिए कहा कि ‘ 55 महीने की बात करने वाले जुमलेबाजों पर हमारे 55 दिन भारी पड़ रहे हैं। वे कर्ज़ माफ़ी को दलालों का खेल बता रहे हैं’। शर्मनाक!!! क्या उन्हें बताया नहीं गया है कि राष्ट्रीय बैंकों से लिए गए कर्ज की माफ़ी भी छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है?  सीएम ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है कि ” मोदी जी छत्तीसगढ़ आकर कर्ज़ माफ़ी को लेकर आधी अधूरी जानकारी के आधार पर बेतुकी बात कर रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ में किसानों को दिए गए 2500 रु प्रति क्विंटल की बात नहीं कर रहे हैं |  आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर आए। उन्होंने रायगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही गरीबों का दमन शुरू हो गया है। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के अच्छे कामों को कांग्रेस रोकने में लगी है। लेकिन देश का गरीब हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में सीबीआई को बैन करने और आयुष्मान भारत जैसी योजना को बंद करने को लेकर भी निशाना साधा था |