मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर साधा निशाना ,कहा -गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही

0
12

रायपुर |  धान की समर्थन मूल्य को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के बीच लंबे समय से खिचातानी जारी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस संबंध में मोदी सरकार को कई बार पत्र लिखकर निवेदन कर चुके हैं । इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है । उन्होंने प्रख्यात शायर कवि साहिर लुधियानवी के नज़्म की दो लाइनें लिख एक प्रकार से जंग का ऐलान कर दिया है। 

सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ”हम अमन चाहते हैं मगर ज़ुल्म के खिलाफ.. गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही”

हालाँकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस ट्विट के साथ कोई संदर्भ नहीं दिया है, लेकिन मौजुदा हाल को देखते हुए इसे समझने के लिए बहुत ज़ोर लगाने की जरुरत नहीं है । मसला उसी धान का है जिसे सेंट्रल पुल में केंद्र की नियमानुसार “ना” को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली मार्च का ऐलान कर दिया है । गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल लंबे समय से पीएम मोदी से निवेदन कर रहे हैं कि धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए क्विंटल किया जाए । इस संबंध में भूपेश बघेल ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन बैठक में भाजपा नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया ।  वहीं भूपेश सरकार ने किसानों को इस बात का आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार धान का समर्थन मूल्य बढ़ाए या न बढ़ाए हम अपने कार्यकाल में किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे । उनके मेहनत का सही दाम दिया जाएगा । हमारी सरकार पूरे 5 साल तक 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेंगे ।