मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है | भूपेश बघेल ने मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘भाईयों-बहनों’ से शुरू होकर’मित्रों’ पर चुप हो जाता है । खुद को जुगनू कहता है फिर रोशनी से डर जाता है । सवाल पूछो जब शासन पर सिर्फ भाषण कर जाता है । सवाल जो पूछो चोरी पर बहस करने से डर जाता है ।