मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्टी , मनरेगा के संचालन के लिए राशि उपलब्ध कराने व फसल बीमा योनजा के सरलीकरण की मांग की |

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी समर में  केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मनरेगा को लेकर पत्र लिखा है | केन्द्रीय मंत्री तोमर को लिखे पत्र में सीएम बघेल ने मनरेगा के बेहतर संचालन के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की है |  इससे पहले भी अलग अलग मांगों को लेकर सीएम भूपेश केन्द्र सरकार के मंत्रियों को पत्र लिख चुके हैं | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो अलग अलग पत्र लिखें है | उन्होंने  केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को पत्र लिख फसल बीमा योनजा के सरलीकरण की मांग की. इसके साथ ही फसल बीमा योजना में क्लेम का दर बढ़ाने की भी मांग भी की की गई है | सीएम बघेल ने केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को कुल चार बिन्दुओं पर सुझाव भी दिए हैं |  मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों का आंकड़ा देते हुए लिखा है कि प्रदेश में 45.37 किसानों में से सिर्फ 13.41 किसानों को ही बीमा की राशि मिल पायी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले वर्षों में बीमा की राशि एक रुपये से भी कम मिलने पर किसानों में आक्रोश है। लिहाजा बीमा की राशि को सम्मानजनक किया जाये।

सीएम भूपेश ने  केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मनरेगा के संचालन के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग भी की है। उन्होंने  केंद्रीय मंत्री से 1982.15 करोड़ रूपये आवंटित करने की मांग की है।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 का महासमर शुरू हो गया है | ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस पत्र का कितना असर होगा फ़िलहाल यह कहना मुश्किल है |