रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को रायपुर के बीएसयूपी कॉलोनी पहुंचे | इस दौरान वहां रहने वाले बीपीएल परिवार के लोगों के बीच चौपाल लगाई और उनसे आय पर चर्चा की |मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता चाय पर नहीं, आय पर चर्चा करना चाहती है। सीएम भूपेश ने बीपीएल परिवारों के साथ आय पर चर्चा की एवं न्याय योजना के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अमीरों के कर्जे माफ किए और गरीबों को और ज्यादा गरीबी की ओर धकेला है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती रमन सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकार ने तमाम योजनाएं लागू की। लेकिन उस योजना में तमाम गड़बडिय़ां थी और इससे केवल 9 प्रतिशत लोगों को ही लाभ मिल पाया।
भूपेश बघेल ने आय पर चर्चा करते हुए कहा कि जब यूपीए की सरकार थी उस समय मनरेगा के माध्यम से और शहरी क्षेत्रों में जो कार्यक्रम लागू किए गए थे उससे देश के 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया। सीएम भूपेश ने कहा, न्याय योजना देश की 30 प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं। इस न्याय योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को सबसे अधिक मिलेगा |