प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे | प्रधानमंत्री मोदी का सभा समाप्त होते ही राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर कसते हुए ट्वीट किया है कि “अरे बड़े साहेब! नक्सलवाद पर बोलते समय यह तो बता देते कि नोटबन्दी से कितने नक्सलियों की कमर टूटी? भाइयों-बहनों, पता है न आपको…टूटी भी है कि नहीं टूटी?हम छोटे जरूर हैं साहेब! लेकिन देश के लिए हम पौने तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों का मन गोडसे के वंशजों से बहुत बड़ा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी ने कोरबा में साहू समाज को मोदी सरनेम से जोड़कर दिए भाषण पर पलटवार किया है | भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि गुजरात में ‘चायवाला’ यूपी में जाकर ‘गंगा मां का बेटा’, छत्तीसगढ़ में आते ही ‘साहू’ और अंबानी के यहां जाते ही ‘चौकीदार’ साथियों, बहुरुपए से सावधान रहें! क्योंकि जैसे ही सावधानी हटी, वैसे ही पंचवर्षीय दुर्घटना घटी!! जानकारी और जागरूकता ही बचाव है. जय जोहार जय कर्मा माता!