मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानो को दंतेवाड़ा पहुंच दी श्रद्धांजलि ,कहा -दुर्भाग्यपूर्ण घटना |

0
17

दंतेवाड़ा के कुआकोंडा इलाके में शहीद हुये दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मांडवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिये भाजपा कार्यालय लाया गया है | विधायक मंडावी की अंतिम यात्रा उनके गृह ग्राम गदापाल से निकाली जाएगी |  कार्यालय में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और प्रसंशक पहुंचे और श्रद्धांजलि दी । शहीद विधायक भीमा मंडावी के अंतिम संस्कार उनके गृहग्रम गदापाल में आज किया जाएगा।  बीजेपी के तमाम आला नेता भीमा मंडावी को अंतिम संस्कार में शामिल होंगे । भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, डॉ. रमन सिंह के साथ पार्टी के कई नेता भीमा मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ।


 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी भी दंतेवाड़ा पहुंच भीमा मंडावी एवं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे । मुख्यमंत्री ने घटना में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि देने कारली स्थित कैंप पहुंचे और पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हम सब बेहद दुःखी हैं |  नक्सलियों से हर स्थिति में लड़ेंगे | 

 

बता दें कि कुआकोडा के पास मंगलवार की शाम विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने विस्फोट कर हमला किया था  | जिसमें चार अंगरक्षकों के साथ भाजपा विधायक भीमा मंडावी शहीद हो गए थे | भीमा  मंडावी के अंतिम संस्कार के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,छतीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन समेत भाजपा के कई पूर्व मंत्री विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं |