छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार दिन के दिल्ली प्रवास पर है ,इस दौरान वो केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाक़ात की । उन्होंने केंद्रीय मंत्री से रायपुर को “एविएशन हब “बनाने का आग्रह किया । उन्होंने केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि , रायपुर भोगोलिक दृष्टि से देश के सभी दिशाओं से जुड़ा हुआ है । यह 6 पड़ोसी राज्यों से जुड़ा है । हाल ही में इसे आधुनिक भी किया गया है ।
वर्तमान में देश के प्रमुख 11 नगरों से रायपुर का सीधा संपर्क है और प्रतिदिन 24 उड़ाने रायपुर एयरपोर्ट से संचालित होती है । उन्होंने केंद्र सरकार से रायपुर के “एविएशन हब” घोषित कर इसके लिए आवश्यक बजटीय प्रावधान करने की मांग की । केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की बात को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें ,हर संभव मदद का आश्वासन दिया । बिलासपुर ओर जगदलपुर से उड़ान सेवा प्रारंभ किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, इस सम्बंध में कार्य प्रगति पर है । नवम्बर – दिसम्बर तक जगदलपुर से विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी । मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर और जगदलपुर से उड़ान सेवा प्रारंभ किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, इस संबंध में कार्य प्रगति पर है और नवम्बर-दिसम्बर तक जगदलपुर से विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी ।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की थी । इस दौरान भूपेश बघेल और वेंकैया नायडू के बीच प्रदेश के मौजूदा हालात और कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई । वहीं, दूसरी ओर शाम 5 बजे सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे । बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल सोनिया गांधी से मुलाकात कर दो अक्टूबर को गांधी जयंती के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे । बता दें गांधी जयंती के दिन ही छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार कुपोषण के खिलाफ बड़ी जंग का ऐलान करने वाले हैं । गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल बुधवार रात राजधानी रायपुर से दिल्ली के रवाना हुए थे ।

