मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट , पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना | कहा – ‘हम बांटने में नहीं बनाने की नीति में विश्वास रखते हैं |

0
14

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है | सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए पूर्व की सरकार को कमीशनखोर सरकार करार दिया है |  साथ ही सीएम ने जनता से पूछा है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए | उन्हें साड़ी, टिफिन और चप्पल बांटकर कमीशनखोरी करने वाली सरकार चाहिए या फिर उनका हक और अधिकार देने वाली सरकार चाहिए | 

ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है- ‘हम बांटने में नहीं बनाने की नीति में विश्वास रखते हैं. न थमेगा न रूकेगा छत्तीसगढ़ अब सिर्फ आगे बढ़ेगा.’  सीएम भूपेश बघेल लगातार ट्वीट कर पूर्व की सरकार पर निशाना साधते रहे हैं |