मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की “ताकत” बढ़ी , मीडिया संस्थान की सर्वे रिपोर्ट में कई नामी गिरामी “हस्तियों” को पछाड़ते हुए भूपेश बघेल 54 वें नंबर पर पहुंचे |

0
22

रायपुर / देश की कई नामी- गिरामी “हस्तियों” को पीछे छोड़ते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “लोकप्रियता” के मामले में देश में 54 वां स्थान प्राप्त किया है | कई महत्वपूर्ण बिंदुओं का आकलन करने के बाद देश के एक महत्वपूर्ण मीडिया संस्थान ने जानी-मानी हस्तियों की सूची जारी की है | देश के 100 प्रभावशाली शख्सियतों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल हो गया है | इसमें वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी आगे निकल गए हैं।यहीं नहीं इस मामले में बघेल ने टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी, भारती इंटरप्राजेस के संस्थापक व चेयरमैन सुनील मित्तल, योगगुरु बाबा रामदेव सहित कई अन्य हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने देश की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। इसमें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल 54वें स्थान पर हैं। वहीं स्मृति ईरानी बघेल से एक पायदान नीचे 55वें नंबर पर हैं। जबकि अमिताभ बच्चन व रतन टाटा को क्रमश: 57वीं व 58वीं रैंक मिली है। सूची में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई हैं।इंडियन एक्सप्रेस ने सूची में शामिल करने को लेकर लिखा कि “पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बाद भूपेश बघेल ही कांग्रेस के ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायीं है |

इंडियन एक्सप्रेस ने कारण बताते हुए लिखा कि बहुमत हासिल करने के बाद प्रदेश के कई वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं के दौड़ में शामिल होने के बावजूद उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुना गया | साथ ही अपने “नरुवा गरुवा घुरवा बारी” के नारे के साथ भूपेश छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जनता के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैं “|