मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा किसानों के राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्ज बहुत जल्द होंगे माफ |

0
10

  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर, मुंगेली, बिलासपुर और बलौदाबाजार जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे । सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साइंस कॉलेज रायपुर पूर्व छात्र मिलन समारोह में शामिल होने के बाद  रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा मुंगेली जिले के जरहागांव पहुंचे | यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए।  जहां उन्होंने नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी योजना के कार्यों और 15 गौठान निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया और विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्ज भी बहुत जल्द माफ किए जाएंगे | उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से बिजली बिल भी हाफ का निर्णय पर काम चालू हो जाएगा  | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी योजना पर फोकस करने की बारी है | 

          मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर निशाना साधते हुए कहा कि 2003 में भाजपा  ने कर्जमाफी की बात कही थी, मगर किसानों को धोखा दिया और जब हमने किसानों का कर्जमाफ किया |  तो धरमलाल कौशिक बोलते है कि सही तरीके से कर्जमाफ नहीं हुआ |  किसानों को पता है कि कौन किसान हितैषी | उन्होंने कहा कि भाजपा राज में बीजेपी नेताओं ने गौशाला का संचालन किया था. गौ के चारा को गाय को देने की बजाय खुद ही खाते रहे |