मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा में लगे मोदी- मोदी के नारे |

0
15

जशपुर जिले के कांसाबेल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे  मुख्यमंत्री भुपेश की सभा मे उस वक़्त हंगामा मच गया जब कुछ भाजपाई सभा के अंदर घुस गए और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लग गए ।  इसके बाद मामला गरमा गया । पुलिस को कार्यकर्ताओं को सभा से बाहर निकालना पड़ा । मोदी को लेकर यह वाक़या तब हुआ जबकि सीएम भूपेश बघेल संबोधन शुरु करने वाले थे । भाजयुमो कार्यकर्ता मंच के समीप पहुँचे और मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे | तभी भुपेश ने इन्हें छोड़ देने कहा और इसी के जवाब में मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौकीदार चोर है का नारा लगाना शुरु कर दिया । 

अचानक लगने वाले नारों की वजह से पुुलिस भी सकते में आ गई । आनन-फानन में पुलिसकर्मी उनकी तरफ दौड़े जो नारा लगा रहे थे । उसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । उन्होंने कांग्रेस विरोध में और मोदी के पक्ष में नारा लगा रहे लोगों को बाहर निकाला । उसके बाद दोबारा सभा शुरू हो पाई । बीजेपी के कार्यकर्ता कैसे सभा स्थल में पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया इस बात की जांच हो रही है ।