तीसरे चरण के लिए सात लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं । लोकसभा चुनाव के तीसरे और राज्य में अंतिम चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है । राज्य के मुख्मंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने सपरिवार दुर्ग जिले के गृहग्राम पाटन तहसील के कुरुद डीह के प्राथमिक शाला में पहुंचकर मतदान किया | वोट डालने के बाद सीएम ने स्याही लगी हुई उंगली दिखाते हुए मतदाताओं से अपील की कि बटन दबाओ देश बनाओ ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग में माहौल काफी अच्छा है । हम काफी लीड से चुनाव जीत रहे हैं । दुर्ग के साथ प्रदेश में भी कांग्रेस का माहौल है । पिछली बार मात्र एक सीट जीते थे इस बार 11 के 11 सीट जीतेंगे । विजय बघेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं । इस बार वे जीतने वाले नहीं हैं । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से जनता ने हमें भरपूर समर्थन दिया था | इसी तरह से लोकसभा में भी छगवासी कांग्रेस को रिकॉर्ड मतों से जिताएंगे | उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है और मोदी सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि सेना कह रही है कि हमारे नाम का इस्तेमाल मत करिए |
रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने आनंद समाज लाइब्रेरी ब्राह्मण पारा पहुंचकर मतदान किया है | उनके साथ उनकी पत्नी ने भी वोट डाला है | इस दौरान उन्होंने लोगो से अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की | उन्होंने कहा कि मतदान के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जनता कांग्रेस के साथ है हम ही केंद्र मेंं सरकार बनाएंगे |
इधर रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील सोनी ने महाराणा प्रताप स्कूल में बनाए गए बूथ में परिवार समेत मतदान किया है | इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान जो पसीना बहाया है अब उसका फल मिलेगा | जनता का समर्थन बीजेपी के साथ दिख रहा है सुनील सोनी ने दावा करते हुए कहा कि मुझे एक बार जनता सांसद बना दे मैं पूरे 5 साल उनके लिए पसीना बहाऊंगा |