मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपराध को लेकर सख्त तेवर , अपराध नियंत्रण में अगर पुलिस असफल रहती है तो पुलिस अधीक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई

0
6

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले दुर्ग में गोलीबारी और लूट के मामले में जमकर किरकिरी होने के बाद राज्य सरकार अपराध को लेकर सख्त तेवर दिखाये हैं ।  मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश में बढ़ते अपराध के लिए सीधे पुलिस अधीक्षक को चेतावनी दी है ।  भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किया है कि अपराध नियंत्रण में अगर पुलिस असफल रहती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक की होगी और ऐसे पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी | 

मुख्यमंत्री भूपेश बघले का ये बयान दुर्ग सहित कुछ अन्य जिलों में हाल के दिनों आयी वारदात की बड़ी खबरों के बाद आया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान के बाद पुलिस गलियारे में हलचलें तेज है । दरअसल पिछले कुछ महीने में मैदानी इलाकों में लगातार वारदात की खबरें आ रही थी |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि जिलों में घटित होने वाले सम्पति संबंधी अपराध, चोरी, डकैती, लूट, तथा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाए, यदि जिलों में इस संबंध में कारगर एवं प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है तो संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदार होंगे ।

       बता दें 5 मार्च को भिलाई में शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर दिन-दहाड़े बाइक से आए बदमाशों ने एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट से मारपीट की और तीन राउंड फायर करते हुए उनके पास रखे 9 लाख रुपये लूट लिये थे |  कलेक्शन एजेंट ये रकम सुपेला स्थित बैंक में जमा करने जा रहा था |  इसी दौरान लूट की ये वारदात हुई थी |