विधान सभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के 50 दिन बाद मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार शुभ मुहूर्त में प्रवेश लिया | अब मुख्यमंत्री निवास के मेहमान और मेजबान दोनों बन गये है | मुख्यमंत्री बघेल ने पंडितों के बताए मुहूर्त और दिशा के आधार पर सीएम हाउस में प्रवेश किया । बघेल सीएम हाउस के पूर्वी द्वार से दाखिल हुए । मुख्यमंत्री के साथ उनका पूरा परिवार भी सीएम हाउस पहुंचा । अब से थोडे़ देर बाद पूजा अर्चना भी शुरू की जायेगी । बंगले के अंदर गृह प्रवेश के साथ साथ जलपान और पूजा अर्चना रखी गयी है । सीएम हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है ।