मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर एक शख्स ने फेवरेट बियर उपलब्ध कराने की मांग |

0
5

एक शख्स ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बाजार में उसके फेवरेट ब्रांड की बीयर उपलब्ध कराई जाए | दरअसल जिस शख्स ने चिट्ठी लिखी है, उसके जिले में मनपसंद बीयर नहीं बिकती | इसलिए उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इसकी बिक्री शुरू कराई जाए |

तेलंगाना में शराब की खपत काफी ज्यादा होती है , यहां शराब पीने वाले कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मुख्यमंत्री से अपने फेवरेट ब्रांड की मांग करने में भी कोई हिचक नहीं | मामला तेलंगाना के जगतियाल जिले का है | यहां अभी हाल में स्थानीय निकाय के चुनाव संपन्न हुए हैं | वोटों की गिनती के लिए बैलट बॉक्स खंगालते चुनाव अधिकारियों को एक चिट्ठी मिली जो मुख्यमंत्री के नाम थी | चिट्ठी में वोटर ने अपना नाम जाहिर नहीं किया है | लेकिन खुद को जगतियाल जिले का निवासी बताया है | चिट्ठी में उसने अपने मौजूदा जिले को करीमनगर जिले में मिलाने की गुहार लगाई है | इसके पीछे जो कारण उसने बताई, उसे पढ़कर चुनाव अधिकारी भौंचक्के रह गए |

चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि जगतियाल में उसकी फेवरेट ब्रांड की बीयर नहीं मिलती, जबकि करीमनगर में इसकी अच्छी सप्लाई है | अपना दुख जाहिर करते हुए शख्स ने यह भी लिखा कि उसकी तरह कई लोग हैं जिन्हें पास के जिले में मनसपंसद बीयर खरीदने जाना पड़ता है | पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जगतियाल जिले में भी इस बीयर की बिक्री शुरू कराई जाए |

.