गेंदलाल शुक्ला
कोरबा । जिले के विभिन्न कन्या छात्रावासों में संविदा तौर पर नियुक्त 15 एएनएम की सेवा समाप्त कर दी गई । जबकि उन्हें शासन से निर्धारित एक वर्ष का यात्रा भत्ता भी नही मिला और चार माह का मानदेय नही दिए जाने के साथ ही उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया । जहाँ यात्रा भत्ता एवं मानदेय राशि की मांग को लेकर ये एएनएम जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री जनचौपाल में भी फ़रियाद लगा चुकी है । लेकिन आज पर्यन्त समय तक इनका यात्रा भत्ता एवं मानदेय राशि का भुगतान इन्हें नही हो पाया है ।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2015-16 में शासन द्वारा कन्या छात्रावासों के लिए जिले में 15 एएनएम नर्सों की संविदा रूप से भर्ती किया गया था । जिनका 12 हजार मानदेय एवं 3 हजार विविध व्यय यात्रा भत्ता निर्धारित किया गया था । सभी एएनएम द्वारा जिले में संचालित छात्रावासों में अपनी-अपनी सेवाएं प्रारंभ कर दी गई । इस सेवा अवधि के दौरान उन्हें एक वर्ष तक यात्रा भत्ता के रूप में शासन से तय 3 हजार प्रतिमाह की राशि नही मिल पायी । तथा अलग से 4 माह का मानदेय अप्राप्त होने के साथ गत 30 अप्रैल 2019 को इनकी सेवा समाप्त कर दी गई । कार्य मुक्त सभी एएनएम 1 वर्ष का यात्रा भत्ता एवं 4 माह का मानदेय राशि की मांग को लेकर जिला प्रशासन से मिली लेकिन इन्हें कोई लाभ नही मिला । और सभी मुख्यमंत्री के जनचौपाल में अपनी फ़रियाद लेकर जा पहुँची जहाँ राशि भुगतान का आश्वासन तो जरूर मिला , लेकिन आज पर्यन्त समय तक इनकी समस्याओं का निराकरण नही हो पाया है | इनका कहना है कि शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण हमें यहां वहां भटकना पड़ रहा है और हमारी फ़रियाद की कोई सुनवाई नही हो पा रही है | उक्त एएनएम अब दोबारा मुख्यमंत्री जनचौपाल में फ़रियाद लेकर जाने का मन बना लिए है |
