” मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ” को लेकर राज्य भर में चल रहे फेक न्यूज़ को कांग्रेस ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है | मंत्री मोहम्मद अख़बार ने बताया कि यह बीजेपी की साजिश है जो राज्य की जनता को भर्मित कर रहे है | उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोई भी योजना बंद नहीं की गई है |
बतादें कि 2008 में ततकालीन बीजेपी से सरकार ने “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ” की शुरुआत किया था | जिसमे सामूहिक विवाह का पूरा खर्चा राज्य सरकार व्यय करती है | गौरतलब है कि अब फेक न्यूज़ चल रहा है कि इस योजना को सरकार एक जून से बंद करने का फरमान जारी किया है | जिसे कांग्रेस ख़ारिज कर दिया है |
मंत्री अख़बार ने बताया कि राज्य में ” असंगठित कर्मकार विवाह योजना ” एवं “मुख्यमंत्री कन्या दान ” योजना संचालित थी | सामूहिक विवाह योजना का पूरा ख़र्च राज्य शासन वहन करती है | उन्होंने बताया कि बहुत से हितग्राही दोनो योजना का लाभ लेने के लिए 2 जगह आवेदन करते थे, जिसके कारण योजना का चयन करने में ग़लतियां हो जाती थी | उन्होंने बताया कि दोनो योजनाओं को एक कर दिया गया है ताकि एक ही व्यक्ति ग़लत ढंग से दो स्थानो से इस योजना का लाभ न ले सके | अख़बार ने बताया कि बीजेपी सरकार में ” मुख्यमंत्री कन्या दान योजना ” में 15 हज़ार का सामान विवाह के समय हितग्रहीयो को दिया जाता था, जिसे अब बढ़ा कर कांग्रेस सरकार ने 25 हज़ार रुपया कर दिया है |