निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी रेखा नायर के राजधानी से लगे ग्राम नरदहा स्थित फार्म हाऊस में एक बार फिर से ACB व EOW की टीम ने दबिश दी है । यह कार्रवाई डीएसपी की अगुवाई में सुबह से चल रही है । कहा जा रहा है कि ये फार्म हाउस रेखा नायर के नाम पर है । हालांकि अभी इस छापेमारी के बारे में कुछ विशेष जानकारी नहीं आ पायी है । 10 सदस्यी टीम फार्म हाऊस में जांच प्रड़ताल कर रही है ।
इससे पहले अनुपातहीन संपत्ति के मामले में घिरी रेखा नायर के रायपुर और भिलाई स्थित घर पर कुछ दिन पहले ACB व EOW की टीम ने एक साथ छापामार कार्रवाई की थी । पिछले सप्ताह बुधवार को हाउसिंग बोर्ड कालोनी जामुल में रेखा नायर की बहन के घर छापा मारा । सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई कार्रवाई दोपहर तक चली । इस दौरान टीम ने रेखा नायर द्वारा किए गए लेन-देन और प्रापर्टी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे ।
जांच में अब तक रेखा नायर के करीब 3 करोड़ की संपत्ति का पता चल चुका है । ईओडब्ल्यू ने महत्वपूर्ण जानकारियां और सुराग हाथ लगने के बाद रेखा नायर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था । अब तक यह स्पष्ट हो चुका है कि ACB व EOW में पदस्थ रहते हुए रेखा नायर के केरल स्थित एक बैंक एकाउंट में भी बड़ी रकम जमा हुई थी ।
रेखा नायर के खिलाफ पूर्व में ही मामला दर्ज हो चुका है । प्रदेश के चर्चित फोन टेपिंग मामले में जब जांच तेज हुई तो रेखा नायर का नाम सामने आया था । इसके बाद जब जांच हुई तो पता चला कि राजधानी रायपुर में ही रेखा नायर की करोड़ों की संपत्ति है । उन पर आरोप है कि फोन टैपिंग मशीन को आपरेट करती थी और उसे मुकेश गुप्ता तक पहुंचाती थी । EOW में काम के दौरान रेखा नायर की संपत्ति बेहिसाब बढ़ी थी । केरल में उसके खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन भी हुआ था । रेखा नायर की बेहिसाब संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज किया गया था ।