मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के डुमरहा गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है | डुमरहा गांव के बूथ क्रमांक 160 में एक भी मतदान नहीं हुआ है | इस गांव में कुल मतदाताओं की संख्या 1104 है | खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों को मनाने किसी भी तरह की कवायद शुरू हो पाई थी |
ग्रामीणों गांव के पास बहने बाली देवा नदी पर पुल न बनने से नाराज है । ग्रामीणों ने डीएम समेत आला अधिकारियों को पहले ही शिकायती पत्र देकर कर चुके हैं | लेकिन अभी तक पुल नहीं बना है, जिसके चलते उन्होंने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है । उनका कहना है कि गांव में सड़क, पानी, बिजली की व्यवस्था नहीं है | इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और पेंशन संबंधी समस्या भी है |