मिसाल  : महिला नहीं चढ़ पा रही थी मंदिर की सीढिया ,महिला सिपाही ने कंधे पर उठाकर कराएं माता के दर्शन 

0
16

डोंगरगढ़। नवरात्र पर्व पर लाखों श्राद्धलु मां बम्लेश्वरी के दर्शनों के लिए आते है, भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग हर समय सतर्क रहता है | शुक्रवार को माँ बम्लेश्वरी मन्दिर में ड्यूटी कर रही आरक्षक पूजा देवांगन ने अनोखी मिसाल पेश की । महिला आरक्षक ने मानवता ‌की ड्यूटी का परिचय दिया है  | उन्होंने  डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी में तैनात दूरसंचार महिला आरक्षक पूजा देवांगन ने एक वृद्ध लकवाग्रस्त महिला को  मां बम्लेश्वरी दर्शन के दौरान सीढ़ी ना चढ़ पाने के कारण, वृद्धा को गोद में उठा कर सीढी चढ़ कर माता रानी के दर्शन करवाए । पुलिस महानिदेशक  डीएम अवस्थी ने उक्त मानवीय कार्य की प्रशंसा करते हुए पूजा को इन्द्रधनुष पुरुष्कार से सम्मानित करने की  घोषणा की है ।  

दरअसल मन्दिर की सीढ़ियों को चढ़ते हुए एक महिला की अचानक तबियत खराब हो गई । महिला को पहले से लकवा तथा अन्य बीमारी थी । मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक महिला की तबियत बिगड़ने लगी । इस दौरान मेले सुरक्षा में ड्यूटी कर रही महिला सिपाही ने स्थिति को भांप लिया । महिला सिपाही ने बीमार पीड़िता को अपने कंधे पर उठाकर माता के गर्भ गृह तक पहुंचाया और माता के दर्शन करा । महिला सिपाही की निस्वार्थ सेवाभाव से यहां मौजूद श्रध्दालु गदगद हो गए । महिला सिपाही की सोशल मीडिया में तारीफ़ हो रही है ।