रायपुर / रायपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है , जहां एक मामूली से घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी के ऊपर मिट्टी तेल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया | गंभीर हालत में झुलसी महिला को अस्पताल लाया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | घटना सरस्वती नगर इलाके की है | पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
मिली एक जानकारी के मुताबिक सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा, मस्जिद रोड निवासी विजय जॉर्ज अपनी पत्नी नलिनी जॉर्ज के साथ रहता था। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोशित पति विजय ने मिट्टी तेल छिड़कर नलिनी पर आग लगा दी।चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए | झुलसी महिला को इलाज के लिए तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नलिनी की मौत हो गई | महिला के परिजनों ने पति पर ही इस पूरी घटना का आरोप लगाया है |पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेजा गया।वारदात के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है | फिलहाल सरस्वती नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है |