रायगढ़ | सारंगढ़ में कल एक मादा हाथी ने दम तोड़ दिया । हाथी के साथ अमानवीयता करने वाले एक महावत के खिलाफ वन वन विभाग ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है कि महावत भीख मंगवाने के लिए हाथी का का आंख फोड़ दिया था | महावत ने बेहद क्रूर हरकत को अंजाम देते हुए मादा हाथी की आंख फोड़ दी थी । आंख फोड़ने के बाद मादा हाथी की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी । वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने महावत के खिलाफ पशु क्रूरता और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है । जानकारी के अनुसार एक माह पहले उत्तर प्रदेश से मुझे छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में लाया गया था |