माडलिंग के क्षेत्र में तेजी से अपनी अलग पहचान बना रही है – रक्षा 

0
26

उपेंद्र डनसेना

रायगढ़।  मॉडलिंग की दुनिया आज खासी बदल चुकी है । इसमें अब नेम और फेम के साथ पैसा भी कम नहीं है । यही वजह है कि आज इस क्षेत्र में काफी युवा अपना करियर तलाश रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं । वो लोग बहुत कम होते है जो बचपन से जो सपना देखते है उसे हासिल करते है । लेकिन शहर की होनहार बिटिया रक्षा चौबे भी उन्हीं में से एक है । जेसीआई के कार्यक्रम में रक्षा चौबे ने मिस रायगढ़ का खिताब जीता । अपने पहले ही .प्रयास में सफल होने के फेहरिस्त में रक्षा का भी नाम जुड़  गया । कला .संस्कृति एवं साहित्य की नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । एक ऐसी ही प्रतिभा उभरकर रक्षा चौबे के रूप में सभी के सामने आई है । जेसीआई के प्रतिभा समारोह रक्षा ने मिस रायगढ़ का खिताब अपने नाम किया । 


रीना व प्रदीप चौबे की बिटिया तथा कृषि विभाग के आर एमपी  चौबे की पोती ने अपने पहले ही प्रयास में इस सफलता कों अपने नाम किया । रक्षा चौबे ने बताया की बचपन से ही मॉडल बनने व सामाजिक कार्यकर्ता बनाने का सपना संजोकर रक्षा आगे बढ़ी । बहुत से एवार्ड रक्षा कों उत्कृष्ठ नृत्य प्रस्तुति के लिए मिल चुके है । जेसीआई पहला उनका बड़ा प्रयास था । रक्षा मॉडलिंग के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम बनना चहती है । शालिनी कान्वेंट स्कूल में कक्षा बारहवीं की छात्रा है । कामर्स इनका प्रिय विषय है । इनकी शिक्षिका दीपिका सरकार.और इनकी बहन साक्षी पांडेय ने रक्षा का बहुत ही सहयोग किया । रक्षा ने आगे बताया की मॉडलिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सबसे अधिक फिगर की आवश्यकता होती है नृत्य .रैंप वाक .प्रेजेन्स ऑफ़ माईंड बहुत आवश्यक है । रक्षा का कहना है कि सभी युवा जो सपना देखते है अपने कैरियर कों लेकर उसको साकार करने पहल जरूर करें । रक्षा ने बताया कि वो संयुक्त परिवार में रहती है सभी का सहयोग उन्हें मिला। अब रक्षा आगे होने वाले सभी प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेंगी ।