रायपुर / राजधानी रायपुर में गुरुवार सुबह एक घर में महिला और उसके दो बच्चों की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना उरला थानाक्षेत्र के ग्राम बाना की है | ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है | पुलिस इसे हत्या का मामला मान कर चल रही है , लेकिन अभी हत्या के कारणों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है | पुलिस के मुताबिक महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है , और वह दो बच्चों के साथ अकेले रहती थी |

मृतका 40 वर्षीय दुलारिन बाई निषाद
पीडब्ल्यूडी में कार्यरत थी | वहीं बच्चों का नाम सोनू और
संजय है जिनकी उम्र 11 और
12 साल बताई जा रही है | घटना देर
रात की बताई जा रही है | जानकारी के मुताबिक मृतका को उसके पति के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी , और वो चौकीदार के पद पर कार्यरत थी | मामले में पुलिस ने हत्या की आशंका पर महिला के दामाद को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है |
