मां मांगती थी कार सवारों से लिफ्ट, बेटी बनाती थी शारारिक संबंध, फिर ऐसे हनीट्रैप में फंसते थे लोग |

0
15

पटियाला | देश में हनीट्रैप का मामला बढ़ते जा रहा है ,मध्य्प्रदेश का हनीट्रैप का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ है कि पंजाब के पटियाला से एक हैरान करने वाला हनीट्रैप का ब्‍लैकमेलिंग रैकेट सामने आया है | यहाँ मां-बेटी की जोड़ी मिलकर कार सवारों से लिफ्ट लेती थी और चाय पिलाने के बहाने घर में ले जाती थी | फिर वहां हनी ट्रैप का गंदा खेल शुरू होता था | महिला बेटी व उसकी पड़ोसी युवती लोगों को पहले बातों में उलझाती थी फिर उनसे शारीरिक संबंध बनाती और हनीट्रैप में फंसाती थी | इस मामले में पुलिस ने महिला और उसकी बेटी सहित तीन को गिरफ्तार किया है ,जबकि एक महिला फरार है |

पुलिस ने बताया कि पातड़ां थाना इलाके में 46 साल की एक महिला लोगों से लिफ्ट लेकर बहाना बनकार अपने घर ले जा थी । फिर अपनी 25 साल की बेटी से संबंध बनवाने के बाद उसे ब्लैकमेल करती थी । हनीट्रैप में फंसाकर ब्‍लैकमेलिंग का यह खेल पातड़ा के गांव चुनागरां रोड में चल रहा था । जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मां-बेटी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।  पुलिस ने बताया कि 30 सितंबर की रात को पीड़ित युवक बलदेव सिंह इसी इलाके से गुजर रहा था | उससे भी महिला ने लिफ्ट मांगी | इसके बाद घर पहुंचने पर चाय पीने की बात कह कर घर में ले गई | जिसके बाद महिला ने उसकी बेटी से बलदेव की पहचान करवाई | फिर कुछ दिन बाद बलदेव को उन्होंने बहला-फुसला कर दोबारा घर बुलाया | यहां महिला की बेटी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए | जिसका महिला ने वीडियो बना लिया | फिर बलदेव का मोबाइल, आधार कार्ड व एक हजार रुपये छीन लिए और फिर पचास हजार रुपये की मांग करने लगे | पैसा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकियां दीं |

पुलिस ने आगे बताया कि बलदेव सिंह ने बदनामी के डर से 25 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया | बलदेव ने उन्हें पैसे दिए, लेकिन इसके बावजूद महिला और उसकी बेटी ने सामान नहीं लौटाया | घर पहुंचकर बलदेव ने अपने जीजा को सारी बात बताई और फिर थाना पातड़ां पुलिस को शिकायत दी | इसके बाद पुलिस ने बलदेव को 10 हजार रुपये लेकर महिला के घर भेजा और इसी दौरान पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों से बलदेव का आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया |