रायपुर से सटे खरोरा इलाके के मोहरेंगा गांव में एक महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है | लाश तीन दिन पुरानी बताया जा रहा है | आशंका जताया जा रहा है कि पहले महिला की हत्या की गई है , उसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को जलाने को कोशिश किया | लेकिन लाश पूरी तरह से जल नहीं पाई ।
मृतिका की शिनाख्ती नहीं हो पाई है | पुलिस मोहरेंगा एवं आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है | पुलिस को घटना स्थल से चुड़ी ,पायल, मोबाईल एवं थैला बरमाद हुआ है | जिसकी फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जा रही है । बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है |

