महासमुंद : चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 11 करोड़ रुपये बरामद |

0
11


अरविंद यादव [Eeited By :शशिकांत साहू]   

महासमुंद में खल्लारी के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 11 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं | आरोपियों ने बैक सीट में रुपए को छिपाकर रखा था | कार उत्तर प्रदेश की बतायी जा रहा है, उसका रजिस्ट्रेशन यूपी का है । खल्लारी पुलिस ने इस संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में रकम मिली है । इतनी बड़ी रकम कहां और क्यों ले जाया जा रहा था , इसका खुलासा नहीं हो पाया है । संदेह है कि ये पैसा हवाला का हो सकता है, जिसे खपाने की कोशिश की जा रही थी | फिलहाल खल्लारी पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है ।

जानकारी के अनुसार, खल्लारी पुलिस ने संदेह के आधार पर उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाली कार यूपी-80 ईक्यू-9681 को रुकवाकर चेकिंग की | कार की सीट के पीछे छिपाकर रख गए रुपए मिले | कार की पिछली सीट के अंदर तहखाना बनाया गया था, जिसमें 11 करोड़ रुपये छुपाकर रखे गये थे । गिनती में ये रकम 10 करोड़ 90 लाख बताया जा रहा है । पूछताछ में मालूम पड़ा है कि ये रकम महासमुंद के रास्ते उड़ीसा से यूपी ले जाया जा रहा था । बताया जा रहा है कि कार में तीन पुरुष और एक महिला को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है| कार कटक, ओडिशा से आगरा, उत्तर प्रदेश जा रही थी |