
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों हिमाचल प्रदेश के मनाली में फिल्म ब्रम्हास्त्र की शूटिंग में व्यस्त है | मल्टीस्टार इस फिल्म में उनका किरदार काफी धमाकेदार बताया जा रहा है | इस फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन चार्टड प्लेन से बिलासपुर एयरस्ट्रीप पहुंचे | उनके आगमन की सूचना स्थानीय लोगो +को काफी पहले लग चुकी थी | लिहाजा बड़ी तादाद में स्थानीय लोग उनका दीदार करने पहुंचे | बच्चन साहब के कई फैंस ने उनके साथ सेल्फी भी लेने की कोशिश की ,लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई | अमिताभ बच्चन ने एयरस्ट्रिप से सीधे बिलासपुर सर्किट हॉउस का रुख किया | यहाँ भी उनसे मिलने वालो का ताँता लगा रहा | भारी भीड़ के बीच मीडियाकर्मी भी महानायक को कवर करने पहुंचे थे | शोरगुल के बावजूद अमिताभ बच्चन ने ना केवल उनका अभिवादन किया ,बल्कि उनकी मांग के अनुरूप पोज भी दिए | इस दौरान भारी भीड़ की जुबान पर अमिताभ बच्चन की सादगी और सरलता के चर्चे थे |