मवेशी को बचाने कुएं में उतरे थे युवक , दम घुटने से हुई दो की मौत |

0
11

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार की देर रात दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई है |  बताया जा रहा है कि युवक कुएं में गिरे मवेशी को बचाने उतरे थे | सूचना पर सोमवार सुबह प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एक घायल युवक को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया है | फिलहाल कुएं से दोनों युवकों के शव को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है | पुलिस और प्रशसान की टीम मौके पर मौजूद है | 

जानकारी के मुताबिक, बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में पतरापारा गांव के तीनों युवक बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 11 बजे एक ग्रामीण युवक का मवेशी कुएं में गिर गया था। इस पर मवेशी मालिक ने अपने साथ दो अन्य युवकों को लिया और मवेशी को बचाने के लिए कुएं में उतर गए। इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और तीनों उसकी चपेट में आ गए। गैस रिसाव के कारण दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई। फिलहाल विश्रामपुर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और युवकों को कुएं से निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है |