चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है । मतदान के लिए 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । मतदान शाम पांच बजे तक होगा, इसके लिए डेढ़ हजार अफसर-कर्मचारियों और करीब सात हजार सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गई है । चुनाव आयोग ने चित्रकोट सीट पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं । उपचुनाव में 5 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है । साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है । उपचुनाव के लिए कुल 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं | जिनमें से 16 मतदान केंद्र सुकमा के छिंदगढ़ में हैं । 800 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है । 5 संवेदनशील बूथों को शिफ्ट किया गया है । 5 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं । 16 मतदान केंद्र सुकमा जिले में भी हैं ।
उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं | जिनमें भाजपा से लच्छूराम कश्यप, कांग्रेस से राजमन बेंजाम, कम्युनिस्ट पार्टी से हीडमोराम मंडावी, अंबेडकर राइट पार्टी से लखेश्वर कवासी और जनता कांग्रेस पार्टी से बोमड़ाराम मंडावी | वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा भी चुनावी मैदान में हैं | वहीं आज सुबह से ही चित्रकोट के लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है । सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर लाइन लगाए हुए है । सुरक्षा को लेकर भी काफी इंतेजाम किये गए |
