धमतरी में एक शिक्षक नशे में धुत्त होकर शिक्षक मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंच गया | प्रशिक्षण के दौरान नशे में धुत्त वो शिक्षक ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था । प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों को इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की | अफसरों की शिकायत के बाद कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर शिक्षक को DEO ने तत्काल निलंबित कर दिया है । शिक्षक का नाम यशवंत सिंह माली बताया जा रहा है । शिक्षक प्रधान पाठक के तौर पर अमलीपारा में पदस्थ थे ।
दरअसल लोकसभा चुनाव के तहत मतदान दलों मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल में प्रशिक्षण दिया जा रहा था । प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी के तौर पर यशवंत माली को नियुक्त किया जाना था । अन्य शिक्षकों के साथ उन्हें भी प्रशिक्षण के लिये बुलाया गया था, लेकिन शिक्षक नशे में धुत्त होकर प्रशिक्षण केन्र्द में पहुंच गया । शराब पीने की शिकायत के बाद प्रधान पाठक यशवंत सिंह माली को अफसरों के निर्देश पर मेडिकल के लिये ले जाया गया, जहां वो शराब के नशे में धुत्त पाये गये। जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी टीके साहू ने शिक्षक निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही बरते जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है | निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मगरलोड रहेगा |