मतदान दलों को पोलिंग बूथ तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए बस्तर पुलिस ने निर्वाचन आयोग से पांच हेलीकॉप्टर की मांग की |

0
11

बस्तर में माओवादियों की गतिविधियों को देखते हुए मतदान दलों को पोलिंग बूथ तक सुरक्षित पहुंचाने का हवाला देते हुए बस्तर पुलिस ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 हेलीकॉप्टर मांग की हैं । इसके लिए निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है | इसमें विधानसभा चुनाव के दौरान भी हेलीकॉप्टरों जरूरत और उनके तैनाती के संबंध में जानकारी दी गई है ।

जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव में माओवादियों द्वारा चुनाव का बहिष्कार की धमकी दिए जाने देने का उल्लेख करते हुए मतदान को प्रभावित करने के लिए पोलिंग कर्मियों पर हमला करने की आशंका जताई है । बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 5 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया था । जिसमे एक एयर एंबुलेंस भी शामिल था । फोर्स की सतर्कता के चलते विधानसभा चुनाव के दौरान कोई अनहोनी घटना नहीं हुई थी । इस बार माओवादियों के गतिविधियों को देखते हुए राज्य पुलिस के अफसर अभी से अलर्ट हो गए हैं । 

बस्तर में सुकमा , दंतेवाड़ा बीजापुर और नारायणपुर माओवादियों का  इलाका है | इन इलाको में 20 से ज्यादा माओवादियों का दल सक्रीय है | माओवादी विकास कार्य और चुनवा प्रक्रिया शुरू होते ही अपना मौजदूगी दर्ज कराने के लिए बड़ी वारदातों को अंजाम देते है | माओवादी काफी दिनों से सड़क निर्माण कार्य में लगे गाड़ियों को आग के हवाले कर दिए , ग्रामीणों को हत्या , मारपीट और पर्चे फेंकने के घटना को अंजाम दिए है | आपको बता दे कि माओवादी सबसे ज्यादा मार्च से मई में सक्रियता दिखाते है | इस दौरान सर्वाधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है |    

आइजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि माओवादी प्रभावित गोलिंग बूथ और भेजे जाने वाले मतदान दलों की संख्या का आकलन किया गया है । इसके प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के बाद जल्दी ही चुनाव आयोग को भेजा गया है । साथ ही वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुवे हेलीकाप्टर दिए जाने की मांगी की है ।