मतदान करने पहुंची महिला बेहोश होकर गिरी , इलाज के दौरान मौत |

0
22


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]

 रायगढ़ में मतदान के दौरान एक महिला मतदाता की मौत हो गई | महिला का नाम  अंजला टोप्पो बताया जा रहा है | जानकारी के मुताबिक महिला अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़ी थीं  तभी उन्हें चक्कर आया और वे वहीं बेहोश हो गई |  मतदान केन्द्र प्रभारी ने फ़ौरन एंबुलेंस बुलाया और रायगढ़  मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया |  जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई | बताया जा रहा है अंजला के पति सिमोन टोप्पो पुलिस विभाग में पदस्थ हैं  | 


रायगढ़ के केवडाबाडी बस स्टैण्ड से लगे पशु चिकित्सा केन्द्र के मतदान केन्द्र में अंजना टोप्पो अन्य महिलाओं के साथ घर से निकलकर वोट डालने पहुंची थी और मतदान केन्द्र में लंबी लाइन के बीच अंजना भी खडी हो गई । इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आया उसके बाद उसे गिरते देखकर वहां खडे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां अंजना की मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि अंजना जब लाइन में खडी थी तब अचानक वह गश खाकर गिर गई । अचानक गिरने से वहां हड़कंप मच गया और तत्काल 112 को फोन किया गया लेकिन उसके पहुंचने में देरी होनें के चलते आसपास के लोगों ने उसे मेडिकल कालेज भेजा, जहां बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । मृतक महिला अंजना सिमोन टोप्पो की पत्नी है जो कि पुलिस विभाग में कार्यरत है । बहरहाल महिला की मौत के बाद प्रशासन ने अभी तक कोई भी सहायता के लिए घोषणा नही की है । फिलहाल महिला के शव को मेडिकल कालेज में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवारजनों को सौंप दिया जाएगा । बताया जाता है कि रायगढ़ में सुबह से ही तेज गर्मी के बीच मतदाताओं ने अपना मतदान देने का सिलसिला शुरू किया था और दोपहर तक तापमान 42 डिग्री से उपर पहुंच गया था ।


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आज तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है |  भीषण गर्मी के बावजूद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं |