मजदूर ने चुराए 3 लाख, इस वजह से आया पकड़ में |

0
12

जशपुर\ प्रेम प्रकाश शर्मा \  साइट से मजदूरी देने के लिए रखे गए 3 लाख 80 हजार रुपए की चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी ने बैग चुराकर साईट के पास में ही छुपा दिया था और उसे खुद भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसमें इतनी रकम है।
                 एसपी शंकर लाल बघेल ने बताया कि जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम गरिया दोहर में मैनी नदी में निर्माणाधीन पुलिया के काम की निगरानी कर रहे मुंशी जाहिद हुसैन के पास से मजदूरों को उनकी मजदूरी देने के लिए ठेकेदार से लेकर रखे गए 3 लाख 80 हजार रुपए चोरी हो गए। इसकी सूचना मुंशी ने तत्काल अपने ठेकेदार को दी, जिसके बाद ठेकेदार ने मामले की शिकायत दोकड़ा चौकी में की थी। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि साइट का एक मजदूर सुनील सिंह पिता सोनू सिंह अंबिकापुर ग्राम सोनगरा निवासी गायब था। पुलिस पता तलाश करते हुए सीधे उसके घर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने पैसा चोरी करने की बात कबूल करते हुए बताया कि चोरी की रकम को उसने साइट के आसपास ही छिपाकर रखा है। दरअसल उसे भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह जिस बैग को पार कर रहा है उसमें इतनी रकम है।