मछली पकड़ने गए युवक की डेम में डूबने से मौत ,अभी तक नही मिल पाया है युवक का शव ।

0
6

उपेन्द्र डनसेना ।

आड़पथरा मांड डेम में मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से हुई मौत ,मृत युवक का नाम प्रमोद खूंटे पिता हरिद्वार खूंटे निवासी एसईसीएल कॉलोनी नवापारा छाल बताया जा रहा है। शव को ढूंढने में गोताखोरों की टीम लगी हुई है पर समाचार लिखे जाने तक तक युवक का शव नहीं मिल पाया है।

जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई की दोपहर प्रमोद खूंटे उम्र 27 वर्ष अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनानेआडपथरा डेम गया था। मछली पकड़ने,नहाने के दौरान उसका और उसके साथियों के पैर रेत में धंस गए। हो हल्ला और आवाज देने पर मछली पकड़ रहे मछुआरों ने ट्यूब के सहायता से चार लोगों को बचाया।नदी के तट पर छोड़ कर वापस पांचवें के पास आयें तब तक रेत के दल-दल में युवक गायब हों चुका था।काफी खोजबीन करने के उपरांत प्रमोद खूँटे/हरिद्वार खूँटे 27वर्ष नहीं मिला। युवक के इस तरह नदी में डूब जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जैसे ही यह बात फैली मांड नदी किनारे सैकड़ों की संख्या में लोग जुड़ गए।पुलिस को खबर किए जाने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों तथा मछुआरों की मदद से युवक की तलाश प्रारंभ की। लेकिन तब तक रात हो चुकी थी, इसलिए युवक को खोजने का अभियान मजबूरन टीम को समाप्त करना पड़ा। दूसरे दिन गोताखोर बुलाकर एक बार फिर से खोज अभियान शुरू किया गया लेकिन दिन भर नदी में खोजने के बाद भी युवक का कहीं सुराग नहीं मिल पाया। वर्षा ऋतु होने के कारण मांड नदी में पानी पूरे जोरों पर बह रहा है।जिसके कारण भी खोज अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।