विश्व बाजार में छाई मंदी बाजार के लिए फ़ायदेमंद हो सकती है | मौजूदा समय में बाजार में आयी मंदी से भले ही कई औद्योगिक इकाइयों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग रहा हो लेकिन बाजार में पैसा लगाने के लिए इक्छुक दिखाई दे रहे निवेशकों के लिए यह गोल्डन टाइम है | उन्हें भविष्य में लाभ की गुंजाईश ज्यादा से ज्यादा रहेगी | ये मानना है देश के मशहूर बाजार विशेषज्ञ नितेश चंद का | नितेश मुंबई स्टॉक एक्सेंज , निफ्टी , सेंसेक्स समेत मिडकैप इंडेक्स – स्मॉलकैप इंडेक्स देश विदेश के कई निवेशक बाजार और सूचकांक के बारे में खासी जानकारी रखते है | भारतीय अर्थ व्यवस्था में बजार में आने वाली गिरावट और उछाल के मामले में उनके कई अनुभवों का लाभ लोग उठाते है | अपने एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे नितेश ने राज्य के निवेशकों , उद्योगपतियों , व्यापारियों और कर सेवाओं से जुड़े जानकारों को एक से बढ़ कर एक मंत्र मूल और सिद्धांत बताये | रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग उन्हें सुनने के लिए उपस्थिति हुए थे |
एक्सपर्ट व्यू :- शेयर बाजार में गिरावट के दौर में भी एसआईपी दे सकते हैं अच्छा रिटर्न | सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जो एसआईपी के नाम से लोकप्रिय है निवेश की दुनिया में इस पर खूब चर्चा होती है। अच्छी बात यह है कि निवेशकों ने म्यूचुअल फंडों में एसआईपी के जरिए नियमित निवेश करने के फायदे को समझना शुरू कर दिया है। यह कहना नितेश चंद का | उनके मुताबिक बाजार में आयी गिरावट एक फेस है जो हर 8 से 10 साल के बीच आता ही है | जिसके बाद सरकार बाजार को देखते हुए जरुरी कदम उठती है और सरकार ने कदम उठाया भी है जिसका असर हम आने वाले दो से तीन सालो में देखेंगे | मंदी के इस दौर को निवेशकों के नजरिये से देखा जाए तो ये एक सही मौका है जिसमे निवेशक को अच्छे रिटर्न का बेनिफिट मिलेगा |
हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में व्याप्त मंदी को दरकिनार करते हुए कहा था कि आर्थिक सुधार पर सरकार लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही पूरी दुनिया में इस वक्त मंदी का माहौल छाया हुआ है, लेकिन भारत में इसका असर नहीं पड़ेगा। जानकारों के मुताबिक बाजार अपने निचले स्तर पर है, जो की सब से सही समय माना जाता है बाजार में निवेश करने के लिए | ” राशि इन्वेस्टमेंट” के डायरेक्टर और बाजार विशेषज्ञ मितेश के मुताबिक बाजार निवेशकों के पैसो के साथ साथ उनका कमिटमेंट और समय चाहता है, ताकि उनके द्वारा लगाए गए निवेश का अच्छा रिटर्न उन्हें मिल सके |
बाजार के उतार चढ़ाव के बीच भारत सरकार ने लोगो को भरोसा दिलाया है कि वो जल्द ही इस मंदी के दौर से जल्द ही बाहर आ जाएंगे | न्यूज टुडे के लिए ब्यूरो डेस्क रिपोर्ट |