कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को बेहतर देखभाल के लिए लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल से पीजीआई हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है | अब से कुछ देर पहले ही उन्हें एबुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों का दल लगातार उनके लिए अथक प्रयास कर रहा है।
गौरतलब है कि शनिवार सुबह से मंत्री रविंद्र चौबे की तबीयत खराब होने की चर्चा के बीच उनके वीडियो को देख उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है | इस वीडियो से उन्हें रविंद्र चौबे की हालत में सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं | साथ ही उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मंत्री रविन्द्र चौबे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। लिखा- मेरे अग्रज आदरणीय रविन्द्र चौबे जी कल दिन भर मेरे साथ चुनाव प्रचार में थे। उनकी तबियत कल देर रात अचानक बिगड़ गई। सुबह पता चला तो अस्पताल में भर्ती किया। इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की | रमन सिंह ने लिखा- साजा से विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी की खराब सेहत का समाचार प्राप्त हुआ ।
साजा विधानसभा से विधासक और क़द्दावर कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे कल मंत्री कवासी लखमा के साथ रायबरेली पहुँचे थे । देर शाम वे वापस लौटे । ख़बरें हैं कि शाम से ही तबियत उनकी बिगड़ रही थी, और तड़के उन्हे गंभीर ह्रदयाघात हुआ । मंत्री रविंद्र चौबे बेहद मिलनसार और विषयों की गंभीर जानकारी रखने वाले चुनिंदा राजनीतिज्ञों में एक हैं । मंत्री रविंद्र चौबे अब से कुछ देर पहले पीजीआई अस्पताल शिफ़्ट किया गया । उधर रायपुर से चार्टेड प्लेन में रविंद्र चौबे की पत्नी, उनके बेटे और बहू लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं अस्पताल में मंत्री शिव डहरिया, कवासी लखमा, विधायक शैलेष पांडेय, सलाहकार बिनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा, रुचिर गर्ग सहित कई लोग मौजूद हैं । पंक्तियों के लिखे जाने तक मंत्री रविंद्र चौबे की हालत बेहद नाज़ुक परंतु स्थिर बताई गई है ।