
रायपुर / छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में एक बार फिर से विस्फोट करने वाले मंतूराम पवार को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी चल रही है, बीजेपी संगठन मंतूराम पवार को पार्टी से बाहर निकालने का फैसला जल्द ले सकती है | पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ये संकेत दिए हैं | डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार का कृत्य मंतूराम ने किया है, उससे उसका बीजेपी में रहने का सवाल ही खत्म हो जाता है | प्रदेश अध्यक्ष इस पर जल्द निर्णय लेंगे |
15 सालों तक छत्तीसगढ़ के मुखिया रहने वाले डॉ. रमन सिंह अंतागढ़ टेपकांड वाले मामले में अब सबसे ज्यादा निशाने पर हैं. मंतूराम पवार ने कोर्ट को दिए लिखित बयान में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर सीधे आरोप लगाए हैं. मंतूराम ने कहा कि उन्हें अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बड़े नेताओं ने संपर्क किया. इसमें पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी के नाम भी शामिल हैं | साढ़े 7 करोड़ रुपये का लालच देकर उनकी नाम वापसी कराई गई |
मंतूराम के आरोप पर डॉ. रमन सिंह का कहना है कि कि मंतूराम पवार को दिव्य ज्ञान दिया गया | उसके बाद वो उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं | इसी मामले में ईडी से शिकायत पर रमन सिंह ने कहा कि जब मंतूराम खुद कह रहा है कि उसे एक रुपये भी नहीं मिला तो शिकायत कैसी? केस जो बनाया है उसकी भूमिका को ही समाप्त करने का काम कर रहे हैं | उन्होंने यह भी कहा कि मंशा साफ नजर आ रही है कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है | उन्हें लगता है कि डॉ. रमन सिंह को निशाना बनाया जाए, जिससे आने वाले दिनों में कोई दिक्कत ही ना हो |