छत्तीसगढ़ सरकार की बत्ती गुल , ” मुख्यमंत्री जी अब कुछ वक्त तो गुजारो अपने राज्य में ” |

0
16


प्रदेश के  कई जिलों में बिजली संकट गहराया  | 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश भर में जोरशोर से चुनावी प्रचार में लगे हुए है | वो देश की जनता को विकास का पाठ पढ़ा रहे है और कांग्रेस की खूबियां बता रहे है , वही उनके अपने राज्य में दिनों दिन अँधेरा छा रहा है | कई जिलों में बिजली संकट गहराने लगा है | कभी दिन में तो कभी रात में घंटो बिजली गुल हो रही है | ऐसे में लोग बीजेपी शासनकाल को याद करने लगे है | जनता की दलील है कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार करने में कोई  कसर बांकि नहीं छोड़ी थी ,लेकिन राज्य को ” ज़ीरो पॉवर ”  कट की स्थिति में ला दिया था | गर्मी के मौसम में घंटो बिजली गुल रहने से राज्य की एक बड़ी आबादी को ना तो दिन में सुकून मिल पा रहा है और ना ही रात में चैन | ऐसे में नई नवेली कांग्रेस सरकार को अब लोगो ने कोसना शुरू कर दिया है | 

बीती रात  बस्तर, दुर्ग, राजनांदगांव के सभी और रायपुर के दो फीडर बंद हो गए थे । हालांकि बिजली गुल होने के साथ ही बिजली विभाग की टीम कड़ी मशक्क्त के बाद कुछ हिस्सों में बिजली बहाल कर दी | बावजूद इसके ज्यादातर इलाको में घंटो बिजली गुल रही |  प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई के सब स्टेशन में आई खराबी के कारण शुक्रवार की देर रात प्रदेश के दस जिलों में एक साथ ब्लैक आउट हो गया । बस्तर संभाग के साथ रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले के उपभोक्ता इससे परेशान रहे । हालांकि एक घंटे की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति लगभग बहाल कर ली गई । कुछ जगहों पर उपभोक्ताओं ने बिजली कार्यलय पहुंचकर हंगामा मचाया । 

 छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला का दावा है कि भिलाई के 220 केवी के सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी । इससे बस्तर, दुर्ग, राजनांदगांव के सभी व रायपुर के दो फीडर बंद हो गए थे । इस पर तत्काल कंट्रोल कर लिया गया। 95 फीसद फीडर चालू कर लिए गए हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई स्थित 220 केवी के सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में रात करीब दस बजे अचानक आग लग गई । यह 125 एमबीए का ट्रांसफार्मर था । इसके खराब होने से अन्य फीडर्स पर अचानक लोड़ बढ़ गया और फीडर जवाब देने लगे और धीरे-धीरे प्रदेश के दस जिलों में ब्लैक आउट हो गया ।  


बत्ती गुल कोई साजिश तो नहीं 

छत्तीसगढ़ में जिस तरह से रोजाना कई -कई घंटे बिजली गुल हो रही है , उससे अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि यह कोई साजिश तो नहीं | दरअसल बिजली विभाग में पॉवर स्टेशनों में मेंटेनेंस का काम साल भर होता है | पूर्वबर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बिजली गुल होना गुजरे जमाने की बात हो गई थी | लंबे समय तक किसी इलाके की बिजली गुल होने पर अफसरों पर गाज गिरना लाजमी होता था | लिहाजा बहुत कम ऐसे मौके आते थे जब पॉवर कट होता था | लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद बिजली गुल होना आम बात हो गई है | खेतिहर इलाको में तो सरकार के खिलाफ ग्रामीण गुस्सा जाहिर करने लगे है | पॉवर स्टेशन भी वही और बिजली विभाग के अधिकारी और  कर्र्मचारी भी वही   | फिर क्यों पॉवर कट की नौबत आ रही है | यह समझ से परे है | कई लोग अंदेशा जाहिर कर रहे है कि यह भूपेश बघेल सरकार को बदनाम करने की कोई साजिश तो नहीं | 

बहरहाल बार- बार बिजली गुल होने से कई इलाको की शांति भंग हो रही है | भीषण गर्मी के दौर में घंटो तक बिजली गुल होने से जनता का बुरा हाल है | अब तो लोग सरकार पर तंज भी कसने लगे है | वे साफ़ तौर पर कहने लगे है ” भूपेश जी अब कुछ वक्त तो गुजारो अपने प्रदेश में ” |