भूपेश का बीजेपी पर “वार” , लेकिन “लटक” गए कांग्रेसियों के “चेहरे” | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसा क्या कहा कि कई  नेताओं के “चेहरों” की उड़ गई  हवाईयां |   

0
4

रायपुर / दंतेवाड़ा उपचुनाव में मिली “जीत” से गदगद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी को करारी शिकस्त मिलेगी | कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहाँ बीजेपी पर “तीखा” हमला बोला वही अपना एक इरादा जाहिर कर कई कांग्रेसियों के “चेहरों” पर से “हवाईयां” भी उड़ा दी | उन्होंने दो टूक कहा कि निगम मंडलों में नियुक्ति पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न होने के बाद होगी | दरअसल सैकड़ों कांग्रेसी नेताओ को उम्मीद जगी  थी कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के बाद उनकी “लॉटरी” लग जाएगी | कई नेताओं ने तो “दिल्ली दरबार” से भी हरी झंडी मिलने का दावा किया था | लेकिन पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी पर हमले और कांग्रेस के अब तक के कार्यकाल पर रोशनी डालने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुँह से जो निकला उससे कई कांग्रेसियों के अरमानों पर पानी फिर गया | कांग्रेस भवन में मौजूद कई नेताओं का “चेहरा” उस समय देखने लायक था जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निगम मण्डलों में नियुक्ति को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे | भूपेश बघेल के मुताबिक दिसंबर माह तक उन कांग्रेसियों को इंतजार करना होगा जो निगम मंडलों और आयोग की “कुर्सियों” में आसीन होना चाहते है | भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की जीत को अपने 9 माह के कार्यकाल पर  जनता का “विश्वास” बताया |  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी दो जंग बाकी है, निगम और पंचायत चुनाव के बाद निगम मण्डलों में नियुक्ति होगी | सीएम के बयान से कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई है| अभी नगरीय निकाय चुनाव में दो महीने बचे हैं | साथ ही जुलाई 2020 तक पंचायतों के चुनाव होंगे | ऐसे में कार्यकर्ताओं को लंबा इंतजार करना होगा | सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज हमारे लिए उत्साह का दिन है, पिछली बार कम मतों से हार हुई थी। भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होने कहा कि BJP वाले “गोडसे मुर्दाबाद” कहें, उस दिन मैं मान लूंगा कि ये लोग सच्चे “गांधीवादी” हैं।

सीएम ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव की जीत के कई मायने हैं, यह जीत मतदाता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है, हमारी और पिछली “सरकार” के विकास कार्यों में फर्क है। उन्होने कहा कि हमारे केंद्र में पिछड़े लोगों का विकास करना है, पिछली सरकार के केंद्र में ये लोग शामिल नहीं थे, यहां सिर्फ पैसों का “बंदरबांट” हुआ। उन्होने आगे कहा कि दंतेवाड़ा की जनता ने हमें विकास कार्यों के आधार पर वोट दिए हैं।

सीएम ने कहा कि रमन सिंह को ठेकेदार पसंद हैं, वे ओपी चौधरी को ठेकेदारी करने भेजे थे, लेकिन जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया। वहीं गांधी जयंती पर भाजपा द्वारा कई आयोजन करने को ले कर सीएम ने कहा कि पहले भाजपा वाले गोड़से मुर्दाबाद कहें उसके बाद मैं मानूंगा कि वे सच्चे गांधी वादी हैं। वहीं मोहन मरकाम ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव हमारे लिए चुनौती थी, सरकार के कामकाज के आधार पर हमारी जीत हुई है, रमन सिंह और अजीत जोगी भी कैंप लगाकर बैठे थे, लेकिन उन्हें जनता ने नकार दिया है। यह जीत स्व. महेंद्र कर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार दंतेवाड़ा में विकास कार्य कराएगी और जनता के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, मै इस जीत के लिए CM को दिल से धन्यवाद दूंगा।