भीषण सड़क हादसा , एक ही परिवार के आठ लोगो की मौत , दो गंभीर रूप से घायल |

0
16


धर्मेद्र महापात्रा  

जगदलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम दूधगांव के निकट ट्रक और जीप में हुई जबरदस्त भिड़ंत में जीप सवार एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो  गई |  दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।  घटना के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है ।  दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वाहनों से निकालने का काम शुरू कर दिया । हादसा इतना भयंकर था कि जीप के आगे का हिस्सा ट्रक में घुस गया था । वहीं, घटना के बाद बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने दुख व्यक्त करते हुए मुआवजा की घोषणा की है । 


 कोण्डागांव जिला के फरसगांव अंतर्गत कुल्हाड़गांव निवासी फगनूराम नेताम की मौत के बाद दहीकोंगा निवासी 9 लोग शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वाहन से अपने गाँव लौट रहे थे |  तभी ग्राम दुधगांव के पास वाहन और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.हादसे में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को फौरन अस्पताल ले जाया गया |  दुर्घटना में चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई । मृतकों में चार महिला, दो पुरूष और दो बच्चियां शामिल हैं । घटना में जीप चालक दहीकोंगा निवासी सुन्दर सेठिया की मौत मौके पर ही हो गयी, जिसके शव को वाहन काट कर निकाला गया। वहीं ललिता भारती, खुशबु भारती, छाया भारती निवासी बनियागांव, बसंती बघेल, गोविंद बघेल निवासी दहीकोंगा की भी मौत हो गई है । इसके अलावा एक रेफर युवक का जगदलपुर ले जाने के दौरान भानपुरी के पास मौत हो गई ।