उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]
संगीता बंसल और अध्यक्ष मंजू बिजनिया के नेतृत्व में लगातार हो रहा है रायगढ़ स्टेशन और अन्य चौक चौराहों में वितरण |
रायगढ़- छत्तीसगढ़ में आसमान से शोले बरस रहे है | इस बार गर्मी ने राज्य के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है | राज्य ज़्यदातर हिस्सों में 45 डिग्री का आकड़ा पार कर चूका है | रायपुर , रायगढ़ , बिलासपुर और कोरबा में तो दिन का तापमान 46 तक पहुंच गया है | मारे गर्मी से लोगो का बुरा हाल है | सभी के जुबान सिर्फ एक ही सांग आ रहा है कि सूरज की गर्मी से तपते हुए तन को मिल जाए जब तरुवर की छाया |
रायगढ़ के लोकप्रिय आवासीय कालोनी जो अपने धर्मिक और सामाजिक कार्यो के साथ आपसी भाईचारा और प्रेम के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है कि धार्मिक प्रवृत्ति की महिलाएं भीषण गर्मी में जगह जगह राहीगिरो और यात्रियों को आमपना,नींबू पानी और शीतल जल पिला रही है । आज रायगढ़ रेलवे स्टेशन में कालोनी की सक्रिय महिला संगीता बंसल और महिला विंग की अध्यक्ष मंजू बिजिनिया के नेतृत्व में कालोनी वाषियो द्वारा आमपना का वितरण किया गया । इस आमपना कि सबसे बड़ी खासियत यह कि की कालोनी की महिलाएं ही अपने घरों में स्वयं के हाथों से हजारों लीटर आमपना बना कर वितरण किया । इससे पहले भी इन महिलाओ ने कुछ दिन पूर्व भी जब रेलवे लाइन में कोई दिक्कत आ गई थी तब आमपना और नींबू पानी का वितरण किया था ।
पार्क एवेन्यू सोसायटी की महिलाओ के इस सेवा कार्य की सर्वत्र चर्चा हो रही है ।मंजू बिजिनिया,संगीता बंसल,कांता अग्रवाल,रेखा अग्रवाल,सुशीला नहाडिया,तारा बेरीवाल,रुक्मणि अग्रवाल सभी महिलाये इस सेवा कार्य पश्चात आत्मसंतुष्टि प्राप्त करती है । कालोनी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,राजेश अग्रवाल आरडीएस,अजय अग्रवाल और अन्य कालोनी वाषियो का भी इस कार्य मे सदैव सहयोगात्मक रवैया रहता है ।