रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मारे जाने के मामले में केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है | राज्य सरकार ने भीमा मंडावी की हत्या के मामले में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए एनआईए NIA जांच के आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की है | दरअसल इस मामले में राज्य सरकार ने पहले ही न्यायिक जांच के आदेश दे दिये थे, लेकिन उसके बाद अचानक से NIA की तरफ से एक पत्र राज्य सरकार को भेजकर ये बताया गया कि उन्होंने भीमा मंडावी नक्सल हमले की जांच शुरू कर दी है, इस मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत केस भी रजिस्टर्ड कर दिया गया है।
केन्द्रीय गृह सचिव को पत्र भेजकर राज्य सरकार ने बताय है कि भीमा मंडावी पर हुए नक्सली हमले की जांच अंतिम चरण में है | इस मामले में जांच को पूरा किया जाना बेहद जरूरी है | उस लिहाज से एनआईए को केस सौंपने के आदेश पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए | गौरतलब है कि 17 मई को केंद्र सरकार ने इस मामले में एनआईए जांच के आदेश दिए थे | जांच एजेंसी ने राज्य सरकार से इस मामले से जुड़ी जानकारी मांगी थी | गौरतलब है कि 9 अप्रैल को नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर दंतेवाड़ा से लगे श्यामगिरी के बाजार के पास हमला कर दिया था. आईईडी ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी ही उड़ा दी गई थी. इस हमले में विधायक मंडावी सहित चार जवान शहीद हो गए थे |