भिलाई। पं.जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर 9 अस्पताल में प्राइवेट अटेन्डेन्ट द्वारा 9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
बताया जाता है कि बच्ची अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ अपने दादा को देखने अस्पताल आई थी । दोपहर आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसे वार्ड के ही बाथरूम में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की । लेकिन बच्ची के शोर मचाने से वे अपने मंशे पर कामयाब नहीं हो पाया | बच्ची की वाज सुनते ही परिजन उसे तरफ दौड़े और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है । आरोपी मूलत: मलाजखण्ड बालाघाट का रहने वाला बताया जा रहा है ।
बताया जाता है अस्पताल में अवैध रूप से सेवाएं दे रहे 50 से अधिक महिला व पुरूष प्राइवेट अटेन्डेन्ट का काम कर रहे हैं । भारी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद प्राइवेट अटेन्डेन्ट किसके संरक्षण में अस्पताल में अवैध रूप से सेवाए दे रहे हैं । सेल के सबसे प्रमुख चिकित्सालय में अस्पताल प्रबंधन व भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेन्ट की गंभीर लापरवाही भी सामने आ रही है, अस्पताल में सीसीटीवी का आज तक अभाव है । अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पिछले 6 महीने से बंद पड़े हैं और अस्पताल प्रबंधन के कान मे जूं तक नहीं रेंग रही ।