
दुर्ग / रघुनंदन पंडा / केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा पूरे देश भर में 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक राष्ट्रीय सतकर्ता सफ्ताह मनाया जा रहा है । इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी केंद्रीय उपक्रमों के अलावा सावर्जनिक प्रतिष्ठानों में सतकर्ता दिवस पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इसी कड़ी में भिलाई में राष्ट्रीय सतकर्ता दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र भी इस मुहिम में अपनी सहभागिता निभा रहा रहा है । सफ्ताह के दौरान बीएसपी में भी अनेक कार्यक्रम चलाया जा रहा है । आज भिलाई में लोंगो में जनजागरूकता के लिये पैदल मार्च का आयोजन किया गया । भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिर्बान दास गुप्ता व संयंत्र के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारियों पैदल मार्च को झंडी दिखाकर रवाना किया,और खुद भी पैदल मार्च में शामिल हुए । बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाया और साथ ही गुब्बारा छोड़कर भ्रष्ट्राचार मिटाने का आव्हान किया ।

28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलने वाले सफ्ताह का उद्देश्य बड़े पैमाने पर भ्रष्ट्राचार के दुष्प्रभावों के बारे में लोगो में जनजागरूकता पैदा करना है | केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा देश भर में राष्ट्रीय सतकर्ता जागरूक दिवस 2019 का थीम – ,वफादारी- जीवन का एक तरीका रखा गया है । गौरतलब है कि अक्टूबर के अंतिम सफ्ताह के दौरान हर साल सतकर्ता जागरूकता सफ्ताह का पालन सभी हितधारकों को सामूहिक रूप से रोकथाम में भ्रष्ट्राचार को रोकने के लिये सभी के लिये किया जाता है। और भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई व आस्तिव कारणों और खतरों के बारे में सावर्जनिक जागरूकता बढ़ाने के लिये उठाया जा रहा है |