उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | वन परिक्षेत्र तमनार में एक भालू की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई है । सुबह में वन गश्ती के दौरान वनकर्मियों ने तमनार वन क्षेत्र में भालू का शव बरामद किया । हालांकि भालू के सभी अंग सुरक्षित हैं । उसके शरीर पर कोई जख्म का भी निशान नहीं है । वन विभाग के अधिकारी भालू के मौत का कारण म्र अधिक हो जाने के कारण उसकी मौत का होना बता रहे है | फिलहाल पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा ।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तमनार वन परिक्षेत्र के कचकोबा बीट के जंगल में आज एक भालू को मृत हालत में देखा गया । जिसके बाद भालू को वनकर्मियों के द्वारा लाया गया और चिकित्सकीय परीक्षण के बाद यह पता चला कि भालू की उम्र अधिक हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई है और उसके शरीर में भी कोई चोट के निशान नहीं है । वहीं मामले की जानकारी लगने के बाद जिला सेव फारेस्ट अध्यक्ष गोपाल अग्रावाल भी मौके पर पहुंच गए । इसके बाद डीएफओ मनोज पांडे, एसडीओ सीपी शर्मा, रेंजर सहित अन्य स्टाप के समक्ष उसका अंतिम संस्कार कराया गया ।