भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत , 27 साल में पहली बार किया क्लीन स्वीप |  

0
10

स्पोर्ट्स डेस्क / भारत ने रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 497/9 का स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की | इसके बाद उसने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रन पर समेट दिया | भारत ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन दिया | दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन दूसरी पारी में और खराब रहा | उसकी पूरी टीम महज 133 रन पर ऑलआउट हो गई | भारत ने यह मैच चौथे दिन (मंगलवार, 22 अक्टूबर) शुरुआती घंटे में ही जीत लिया | 

यह भारतीय टीम की किसी टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर सबसे प्रभावशाली जीत है | यह पहला मौका है जब उसने दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में पारी के अंतर से हराया | इतना ही नहीं, उसने सीरीज के एक अन्य मैच में 200 रन से बड़ी जीत दर्ज की | भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1992-93 में खेली गई थी | तब से दोनों टीमों के बीच 14 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं | इन 14 सीरीज में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने टेस्ट सीरीज (कम से कम 3 मैच) में क्लीन स्वीप किया है | ओवरऑल बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने भारत से सात टेस्ट सीरीज जीती हैं | भारत ने चौथी बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की है | बाकी तीन टेस्ट सीरीज ड्रॉ रहीं | 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 39 टेस्ट मैच खेले गए हैं | इनमें से 15 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं | भारतीय टीम ने 14 मैच जीते हैं. दोनों देशों के बीच 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं |  ओवरऑल बात करें तो भारत ने 538 टेस्ट मैच खेले हैं | उसने इनमें से 155 मैच जीते हैं, जबकि 165 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है | भारत ने 217 टेस्ट ड्रॉ खेले हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है | 

जीत के बाद क्या बोले कोहली?

कोहली ने कहा, ‘यह शानदार जीत है. एक टीम के रूप में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह गर्व की बात है.’ कोहली ने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है. विदेशी दौरों पर भी हमने हर मैच में कड़ा मुकाबला दिया है.’ कोहली ने कहा, ‘टीम की मानसिक दृढ़ता बेहतरीन है. यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी रही है.’